जिंदा रहा, तो लोकसभा चुनाव जरुर लड़ूंगा, बृजभूषण शरण सिंह ने ठोका दावा
brijbhushan sharan singh news: उत्तर प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेताओं में शुमार बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह जिंदा रहे तो एक बार फिर सांसद बनकर लोकसभा जरूर जाएंगे। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे जनता ने नहीं, बल्कि साजिश के तहत लोकसभा से हटाया गया। इसी कारण मैं एक बार फिर जनता के बीच जाऊंगा कहां से चुनाव लड़ूंगा, इसका फैसला जनता करेगी। मेरी कोशिश रहेगी कि बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ूं। यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा, लेकिन यदि जिंदा रहा तो चुनाव जरूर लड़ूंगा।
अखिलेश यादव की तारीफ की
यौन उत्पीड़न के आरोपों के दौर को याद करते हुए बृजभूषण ने कहा कि उस समय समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की इस बात को वह कभी नहीं भूलेंगे। बृजभूषण ने कहा कि BSP, JDU और RJD के नेताओं ने भी उस समय उनके खिलाफ कोई बयान नहीं दिया।
कैसे कसम पूरी कर पाएंगे बृजभूषण
साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बृजभूषण यौन शोषण के आरोपों से घिर गए। महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों में इस तरह उलझे कि वह चुनावी मैदान में उतर नहीं पाए। बीजेपी ने भी उन्हें टिकट नहीं दिया और उनके बेटे को मैदान में उतार दिया।अब वह फिर से चुनावी समर में उतरने की योजना बनाते दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन इंतजार करना होगा कि यूपी में 8 से 10 लोकसभा सीटों पर असर रखने वाले दबंग बृजभूषण किसके टिकट से चुनाव लड़ते हैं और अपनी कसम कैसे पूरी कर पाते हैं।
यूपी की राजनीति में बृजभूषण का तगड़ा दबदबा
कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अपने क्षेत्र में खासा दबदबा माना जाता है। दबंग नेता बृजभूषण शरण सिंह को हर कोई अपने खेमे में लेने को तैयार रहता है। उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में उनका दबदबा माना जाता है। शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है। बताया जाता है कि उन्होंने यूपी के देवीपाटन मंडल के चार जिलों- गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में 5 दर्जन से भी अधिक डिग्री कॉलेजों और इंटर कॉलेज खोल रखे हैं। सिर्फ देवीपाटन ही नहीं बल्कि अयोध्या मंडल और बस्ती मंडल में भी उनके कई शैक्षणिक संस्थान हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply