वाराणसी में कोडीन कफ सिरप कांड, मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की 38 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
Cough Syrup Case: यूपी के वाराणसी में कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इस मामले के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल और उसके परिजनों की करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी। कोर्ट ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। काशी जोन के पुलिस उपायुक्त (DCP) गौरव बंसवाल ने बताया कि शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह संपत्तियां कोडीन वाले कफ सिरप की अवैध तस्करी से अर्जित की गई बताई जा रही हैं।
किसी और के नाम पर संपत्तियां
पुलिस के अनुसार, ये संपत्तियां भोला प्रसाद के नाम से जुड़े नेटवर्क की हैं। भोला प्रसाद ‘शेली ट्रेडर्स’ का संचालक है और उस पर कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी का गंभीर आरोप है। जांच में सामने आया है कि कई संपत्तियां सीधे आरोपियों के नाम न होकर उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज हैं। जब्त की जाने वाली संपत्तियां भोला प्रसाद की पत्नी शारदा, बेटी प्रगति और शुभम जायसवाल की पत्नी वैशाली के नाम पर हैं। पुलिस का कहना है कि ये संपत्तियां अवैध कमाई को छिपाने के लिए परिजनों के नाम पर खरीदी गई थीं।
इन लोगों को भेजा गया समन
कोतवाली पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने संपत्ति जब्ती का नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सोनभद्र जेल में बंद आरोपियों को 2 जनवरी को अदालत में पेश होने के लिए तलब किया है। जिन लोगों को समन भेजा गया है, उनमें भोला जायसवाल, उनकी पत्नी शारदा, बेटी प्रगति और बहू वैशाली शामिल हैं।
संगठित तरीके से चल रही कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई संगठित तरीके से चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए की जा रही है। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कफ सिरप की तस्करी से जुड़े और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे। वाराणसी पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply