‘CBI के सामने करूंगा एक्सपोस’, सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल पर लगाए धमकाने के आरोप
Sukesh Chandrashekhar: करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, तिहाड़ जेल से एक बार फिर सुकेश ने सीएम केजरीवाल के नाम चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल पर धमकाने के आरोप लगाए हैं।
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि एक मोबाइल नम्बर से लगातार फोन कर 3दिनों से उसके परिवार को धमकाया जा रहा है। इसके साथ ही सुकेश ने आरोप लगाए हैं कि जेल में भी भी सतेंद्र जैन और केजरीवाल के करीबी अफसर उसे धमकी दे रहे हैं।
‘मैं डरने वाला नहीं’
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि मैं डरने वाला नहीं हूं और जल्द ही सीबीआई के सामने केजरीवाल को एक्सपोस करुंगा। महाठग ने दावा किया है कि जहां से सीएम केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे, वहां वो आप के मुखिया का विरोध करेगा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा होगा। सुकेश ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने उसे तमिलनाडु से लोकसभा इलेक्शन का टिकट देने का लालच दिया। इस तरह से सुकेश ने केजरीवाल सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
इससे पहले भी लगाए आरोप
वहीं ऐसा पहली बार नहीं है जब सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी वो कई बार केजरीवाल को आरोप लगा चुका है। बीते साल मई 2023 में उसने दिल्ली के उप-राज्यपाल को एक चिट्ठा लिखकर सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास को सजाने के लिए की गई खरीदारी और उसके जांच की मांग की थी। उस दौरान सुकेश ने दावा किया था कि उसने केजरीवाल के सरकारी घर के लिए महंगे फर्नीचर और बिस्तर के लिए भुगतान किया था। सुकेश ने आगे कहा था कि इन फर्नीचर के अलावा क्रॉकरी का भी भुगतान उसने ही किए। 15 थाली प्लेट और 20 चांदी के गिलास और कुछ मूर्तियां आधिकारिक आवास पर खरीदकर पहुंचाए गए थे। 45 लाख रुपये का ऑलिव ग्रीन रंग का 12 सीटर डाइनिंग टेबल, बेडरूम के लिए 34 लाख रुपये के ड्रेसिंग टेबल, सात आइने, दीवार घड़ियां व कुछ और सामान भी उसने खरीदकर दिया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply