Weather Update: दिल्ली में रहेगा मौसम साफ, इन पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट
Weather Update: फरवरी शुरू होते ही मौसम ने भी करवट ले ली है। उत्तर भारत में कोहरे के बाद अब खिली खिली से धूप हो रही है। धूप होने और कोहरे में कमी के बावजूद ठंड का सितम अभी बाकी है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है इसलिए सर्द हवाएं दिल्ली समेत उत्तर भारत में चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
तापमान में होगी मामूली बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आनेवाले दिनों में दिल्ली के तापमान मे मामूली बढ़त देखने को मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में 14 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्लीवासी वसंत ऋतु के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगले 5 दिनों के दौरान दिल्ली का तापमान न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी।
इन राज्यों में रहेगा कोहरा
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानी जाए तो उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके साथ ही, पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की संभावना जताई गई है।
Leave a Reply