नॉर्थ ईस्ट इंडिया फैशन वीक में कला-संस्कृति ने मोहा मन, अरुणाचल सीएम समेत कई दिग्गज हुए शामिल
North East India Fashion Week: नॉर्थ ईस्ट इंडिया फैशन वीक की शुरूआत हो गई है। द आर्टिसंस मूवमेंट का छठा संस्करण, जोलांग, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में सुरम्य कोरो हप्पा नदी के किनारे भव्य तरीके से आयोजित किया गया। ये फैशन वीक 3 दिन तक चला। इस फैशन वीक में अरुणाचल प्रदेश के मुखयमंत्री प्रेमा खांडू,विधानसभा स्पीकर पीडी सोना, त्रिपुरा के मंत्री विकास देबबर्मा, तेची कासो विधायक और विधायक न्यामार करबाक शामिल हुए।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया फैशन वीक की शुरूआत
इस फैशन वीक में नार्थ ईस्ट इंडिया की फैशन जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर नॉर्थ ईस्ट की कला एवम संस्कृति की ड्रेस प्रदर्शित करके लोगो का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक पुराणी और नयी कलाओ वाली ड्रेसेज को लोगो के सामने पेश किया गया.आपको बता दे की इस फैशन वीक की खासियत रही की इसमें कई दिव्यांग और नेत्रहीन ड्रेस डिजाइनर्स ने भी भाग लिया जिन्होंने लोगो का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में पूरे पूर्वोत्तर भारत के 30 से अधिक डिजाइनरों और बुनकरों ने अपने डिजाईन प्रस्तुत किए
इस मौके पर अरुणाचल के मुखयमंत्री पेमा खांडू ने इस आयोजन की काफी तारीफ की खासकर दिव्यांग और नेत्रहीन बुनकरों व डिजाइनर्स के बारे में उन्होंने कहा की आज उन्हें सही में पता लगा की हमारे यहां कितनी अलौकिक प्रतिभा है और अब अरुणाचल सरकार का प्रयास रहेगा की इन लोगो को और जयादा मादा की जाये व उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाये.महोत्सव की शुरुआत दिरांग दज़ोंग के पारंपरिक नृत्य - सिंघी छम - के साथ हुई, जिसके बाद प्रदर्शनी स्टालों की शुरुआत हुई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply