Ram Mandir: रामलला से मिलने आये थे हनुमान, राम मंदिर ट्रस्ट ने खुद सुनाई अद्भुत घटना!
Ram Mandir: असंख्य राम भक्तों का इंतजार खत्म हो चुका है। भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु कतारों में खड़े हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी उन्हें संभालने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस राम मंदिर में एक ऐसी घटना घटी है जो हर किसी को हैरान और हैरान कर रही है। दरअसल, कल राम मंदिर के गर्भगृह में एक बंदर घुस गया। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उनके लिए ऐसा लगा मानो हनुमानजी स्वयं रामलला के दर्शन करने आए हों।
हनुमान ने किये रामलला के दर्शन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने लिखा- ''आज शाम करीब 5:50 बजे एक बंदर गूढ़ मंडप से होते हुए दक्षिणी द्वार से गर्भगृह में प्रवेश कर गया और उत्सव मूर्ति के पास पहुंच गया। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने यह देखा तो वे यह सोचकर बंदर की ओर दौड़े कि यह बंदर है। हो सकता है कि त्योहार पर मूर्ति को जमीन पर न गिरा दिया जाए।
हालांकि, जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, बंदर शांति से उत्तरी गेट की ओर भाग गया। चूँकि द्वार बंद था, वह पूर्व की ओर चला गया और आगंतुकों की भीड़ के बीच से निकल गया और किसी को कोई परेशानी पहुँचाए बिना पूर्वी द्वार से बाहर चला गया। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हमारे लिए तो ऐसा है मानो हनुमानजी स्वयं रामलला के दर्शन करने आ गए हों।''
अभी तक कितने लोग कर चुके है दर्शन
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार को मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए गए। मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के दर्शन किए। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर दर्शन के लिए इंतजार करते रहे।
Leave a Reply