यूपी पुलिस की कड़ी कार्रवाई, एक लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे एनकाउंटर में ढेर
Gonda Encounter: मंगलवार 20मई की सुबह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के सोनौली गांव में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी मारा गया। बता दें, भुर्रे पर हत्या, डकैती, लूट और अन्य कई संगीन अपराधों के 48से ज्यादा मामले दर्ज थे।
गोंडा एनकाउंटर में मारा गया बदमाश भुर्रे
दरअसल, पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली थी कि सोनू उर्फ भुर्रे पासी गोंडा जिले के सोनौली गांव के आसपास छिपा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर खोड़ारे थाना, उमरी थाना और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। आज सुबह तड़के पुलिस ने भुर्रे को घेर लिया। लेकिन खुद को बचाने के लिए भुर्रे ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान भुर्रे ने कई राउंड फायर हुई। जिसमें भुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोंडा एनकाउंटर में पुलिस ने क्या कहा?
गोंडा के पुलिस अधीक्षक (SP) ने इस मुठभेड़ को अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा 'भुर्रे जैसे अपराधी समाज के लिए खतरा थे। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।' पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि भुर्रे के पास से एक .32बोर की अवैध पिस्तौल, कई कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
भुर्रे का आपराधिक इतिहास
बता दें, सोनू उर्फ भुर्रे पासी गोंडा और आसपास के जिलों में काफी आतंक फैला चुका था। उस पर 48 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। जिनमें हत्या, लूट, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल थे। हाल ही में 24 अप्रैल 2025 को उमरी क्षेत्र में चोरी के दौरान एक हत्या का मामला भी उससे जुड़ा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
Leave a Reply