Donald Trump:अवैध इमिग्रेशन करने वाली भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर ट्रंप का एक्शन, वीजा पर लगाए रोक
America PM Donald Trump: अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए, भारतीय ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि ऐसी ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो जानबूझकर अमेरिका में अवैध प्रवास को बढ़ावा देते हैं। इस कदम का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी और अवैध इमिग्रेशन नेटवर्क को खत्म करना है।
ट्रैवल एजेंसियों पर कार्रवाई क्यों?
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 212(a)(3)(C) के तहत की गई है। साथ ही उन्होंने कहा- ये प्रतिबंध उन लोगों पर खासकर के लगा है। जो जानबूझकर अमेरिका में गैरकानूनी प्रवेश को आसान करते हैं। मिशन इंडिया के कॉन्सुलर अफेयर्स और डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस हर दिन अवैध इमिग्रेशन और मानव तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान कर रहे हैं।
भारत में प्रभाव
यह कदम भारतीय ट्रैवल एजेंसियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। क्योकि कई एजेंसियां कथित तौर पर ज्यादा पैसा लेकर लोगों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने का काम करती हैं। इन नेटवर्कों के कारण न केवल प्रवासियों की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि यह भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी असर डाल सकता है। जिसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अवैध प्रवास के खिलाफ है और ऐसे मामलों में सहयोग के लिए तैयार है।
ट्रंप का इमिग्रेशन एजेंडा
ट्रंप प्रशासन ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही अवैध इमिग्रेशन पर कड़ी नीतियां लागू की है। हाल ही में, अमेरिका ने 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को सैन्य विमान C-17 के जरिए भारत वापस भेजा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में भी कुछ भारतीयों को निर्वासित किया गया और 2018 से 2023 के बीच भी बहुत से भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया था। ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था और यह कदम उसी दिशा में है।
Leave a Reply