यूपी RO-ARO पेपर लीक मामले में 6 लोग गिरफ्तार, भोपाल के प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ प्रश्न पत्र

UP RO-ARO Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश आरओ-एआरओ पेपरलीक मामले में एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल इस मामले में भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की, जिसके बाद कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल प्रदेश के लोक सेवा आयोग समीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा 2023का पेपर लीक हो गया था। इस पेपर लीक के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लैपटॉप और पांच ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील रघुवंशी, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे, संदीप पांडे, अमरजीत शर्मा और विवेक उपाध्याय बताए गए हैं। इन सभी आरोपियों को 23जून की सुबह 11:40पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 11फरवरी 2024 की सुबह परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही परीक्षा केंद्र विश्व जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज से पेपर आउट करा दिया गया। वहीं एसटीएफ की वाराणसी की फील्ड इकाई द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जानकारी के मुताबिक, पेपर केंद्र से नहीं बल्कि प्रिंटिंग प्रेस से भी आउट कराया जा सकता है। इसके बाद जानकारी सामने आई है कि आरोप एआरओ की प्रिंटिंग भोपाल से कराई गई थी।
प्रिंटिंग प्रेस से हुआ पेपर लीक
गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि प्रश्नपत्र सुबह के 6:30 बजे मोबाइल फ़ोन से स्कैन करके लीक किया गया था। इसके अलावा प्रिंटिंग प्रेस में कर्मी सुनील रघुवंशी को साथ मिलकर प्रेस से भी प्रश्नपत्र लीक कराया गया था। आरोपियों के दिए गए बयान के मुताबिक, पेपर लीक कराने वाले लोगो का एक पूरा गैंग है, इस गिरोह में सरगना राजीव नयन मिश्रा भी शामिल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply