कर्नाटक में इ़जरायली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ दरिंदगी, 3 दोस्तों को नहर में फेंका
Karnataka Crime News: कर्नाटक के हम्पी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने इज़रायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, उनके साथ मौजूद तीन पुरुष दोस्तों के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की। इसके बाद उन्हें नहर में फेंक दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला कर्नाटक के हम्पी के कोप्पल जिले के सानापुर का है। जहां बीती गुरुवार रात को तीन लोगों ने 27वर्षीय इज़रायली पर्यटक और 29वर्षीय होमस्टे महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसी के साथ उनके साथ तीन पुरुष दोस्त भी मौजूद थे। जिनके साथ मारपीट की गई। फिर तीनों को नहर में फेंक दिया गया।
इस घटना का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आज शनिवार सुबह नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए दो स्पेशल टीमों का गठन किया है।
अस्पताल में भर्ती 2युवक
पुलिस ने बताया कि नहर से जिस युवक का शव मिला है, वह ओडिशा का एक पर्यटक है। वहीं, अन्य दो युवक मारपीट में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक अमेरिका और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। ये मामला गंगावती रूरल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने क्या बताया?
पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिलाओं का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस पूछताछ में होमस्टे की मालकिन ने बताया कि वह और उसके चार मेहमान रात को खाने के बाद तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक नहर के किनारे गए थे। तभी वहां से अचानक कुछ लोग वहां आए और हमसे पेट्रोल पंप के बारे में पूछने लगे। इसके बाद वो हमसे पैसे मांगने लगे। हमने मना किया तो उन्होंने हम पर हमला किया और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply