‘10, 15, 20, 30 लोगों को निकालना पड़ा तो निकाल देना चाहिए’ गुजरात में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दिया कड़ा संदेश
Rahul Gandhi in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ने उन्होंने कहा कि, "मैं गुजरात के युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और अपनी बहनों के लिए आया हूं। मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है? तकरीबन पिछले 30सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं। जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी। जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी को अंग्रेजों का सामना करना पड़ा, तो हम हर जगह नेतृत्व की तलाश कर रहे थे। अंग्रेज हमारे सामने थे।कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती थी, लेकिन हमारे पास कोई नेता नहीं था। नेता कहां से आया? नेता दक्षिण अफ्रीका से आया। महात्मा गांधी कौन थे और उन्हें हमें किसने दिया? दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें नहीं दिया। गुजरात ने कांग्रेस पार्टी को हमारा मूल नेतृत्व दिया और उस नेतृत्व ने हमें सोचने का तरीका, लड़ने का तरीका, जीने का तरीका दिया। गांधी जी के बिना, कांग्रेस पार्टी देश को आजादी नहीं दिला पाती और गुजरात के बिना, गांधी जी नहीं होते। अगर हमें रास्ता दिखाया गया, हमारे संगठन को रास्ता दिखाया गया, भारत को रास्ता दिखाया गया, तो गुजरात ही वह था जिसने हमें रास्ता दिखाया।
गुजरात की जनता विकल्प चाहती है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, गुजरात की जनता विकल्प चाहती है। बी टीम नहीं चाहती है। मेरी जिम्मेदारी इन दो ग्रुप्स को छानने की है. हमारे पास बब्बर शेर हैं। मगर पीछे से चेन लगी हुई है। सब पीछे से बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा, अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। 10, 15, 20, 30 लोगों को निकालना पड़ा तो निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहे हो। चलो जाकर बाहर से काम करो. तुम्हारी वहां जगह नहीं बनेगी. वो तुमको बाहर फेंक देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply