Moradabad Fire: मुरादाबाद में आग का तांडव, पुराने कपड़ों के 5 गोदाम धूं-धूं कर जले
Moradabad Fire News: सोमवार 19मई की देर रात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल गांव में पुराने कपड़ों के गोदामों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं। जिससे हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो इस घटना में पांच गोदाम आग की चपेट में आ गए। फिलहाल, आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
स्थानीय सूत्रों की मानें तो सबसे पहले आग एक गोदाम में लगी। जिसके बाद चार अन्य गोदामों तक आग फैल गई। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान गोदामों में काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दूसरी तरफ, आग लगने का सही कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने क्या कहा?
मुरादाबाद के एसपी (क्राइम) सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कोई जनहानि या चोट की सूचना नहीं है। एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है और पास के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।' उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। साथ ही, प्रभावित गोदाम मालिकों से संपर्क किया जा रहा है।
Leave a Reply