Stress Management : तनाव दूर करने के साथ खुश रहने के लिए जरूर आजमाएं ये फॉर्मूले
Stress Management: स्ट्रेस के टाइप बहुत प्रकार के होते है। लेकिन सबसे अधिक प्रभावित करता है मानसिक तनाव। इसको चाहकर भी इंसान नजरअंदाज नहीं कर सकता है। वही स्ट्रेस की चपेट में रहने वाले लोग अधिकतर काफी लो फील करते है जिसका सीधा असर उसके काम पर पड़ता है। इंसान थकान मूड चिड़चिड़ापन, मूड स्विंग्स या व्यवहार में बदलाव स्ट्रेस के कॉमन लक्षण है। आइए आपको बताते है कुछ आसान तरीके।
अच्छी नींद लें
किसी भी तरह का इलाज है बेहतर या पूरी नींद लेना। रिसर्च में यहां दावा किया गया है कि जो लोग आठ घंटे की पूरी नींद लेते हैं उनमे स्ट्रेस की संख्या बहुत कम देखी गई है। रात में देर से खाना खाएं क्योंकि इस कारण नींद टाइम से नहीं आती है।
खाने का रखे ख्याल
स्ट्रेस की समस्या अपने साथ लेट नाइट बिगड़ा हुआ रूटीन भी लाता है। शुगर फूड्स या हाई शुगर फूड्स की आदत पड़ जाती है। जिनका पाचन तंत्र पर काफी अधिक असर पड़ता है पेट से ही बहुत बीमारिया की शुरुआत होती है इसलिए अपने खाने पीने का ध्यान ऱखे।
कसरत की आदत डाले
स्ट्रेस में रहने की वजह से लोग कसरत या दूसरी फिजिकल एक्टिविटी को करने से बचते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार फिजिकल कसरत करने से आपका दिमाग डायवर्ट होता है। वॉकिंग, जॉगिंग, स्विमिंग या योग हमको स्ट्रेस से बचाता है।
स्विच ऑफ
जब कोई इंसान परेशान या तनाव में होता हैं, तो दिमाग में आने वाली नेगेटिव बातों को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होता है। आपको दिन में सिर्फ 10 मिनट स्विच ऑफ मोड में आना है। हर चीज को दूर रख दें और आंखें बंद करके पॉजिटिव चीजों के बारे में सोचना प्रयास करे।
Leave a Reply