Bihar News: कोर्ट परिसर में बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, छोटे सरकार को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
पटना क्राइम:बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का पहचान छोटे सरकार के नाम से हुई है। बताया जा रहा है कि दानापुर कोर्ट परिसर में अपराधी को बदमाशों ने गोली मारी है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।
कोर्ट में बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोली
जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के ऊपर हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामले में वह जेल में बंद था। बेउर जेल में वह कैदी बंद था। आज दोपहर में उसे कोर्ट में ले जाया गया जहां उसकी बदमाशों ने गोली मार दी। इस मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बयान भी दिया है।
हिस्ट्रीशीटर को उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि दो की संख्या में हमलावर थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से चार खोखा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मरने वाला हिस्ट्रीशीटर था। वह बेऊर जेल में बंद था। उस पर हत्या, रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे।
वहीं मृतक एक सुपारी किलर भी था। मढौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा ने उसे अपनी ही बेटी की हत्या के लिए 29 लाख रूपये की सुपारी दी थी। पिछले साल अभिषेक ने पैसे लेकर पूर्व एमएलए की बेटी पर हमला किया था, जिसमें वह बच गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इस केस में वह अपने भाई राहुल के साथ बेऊर जेल मेंसजा काट रहा था।
Leave a Reply