TMC नेता सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Crime News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि यहां एक TMC नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर को कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए और नेता को गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
टीएमसी नेता की मोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता सत्येन चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ लोग बाइक पर आए और नजदीक से टीएमसी नेता को गोली मार दी। सत्येन कभी अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में चले गए। घटना के बाद सत्यन चौधरी को मुर्शिदाबाद ले जाया गया। घटना बहरामपुर के चलटिया में हुई।
गौरतलब है कि हाल ही में सत्येन की सत्तारूढ़ पार्टी से दूरियां काफी बढ़ गई थीं. रविवार दोपहर बदमाशों ने कथित तौर पर करीब से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. जिला महासचिव सत्येन चौधरी को हमलावरों ने नजदीक से गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फ़ानन में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply