Tirupati Laddu Prasadam: लड्डू में मिलावट को लेकर मचे बवाल के बीच तिरुपति मंदिर प्रशासन ने दिया अपडेट, क्या पवित्र है प्रसादम ?
Tirupata Prasadam Controversy: तिरुपति बालाजी प्रसादम को लेकर मंदरि प्रशासन ने बड़ा बयान दिया है। मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि पवित्रता बहाल कर दी गई है। अब मंदिर का प्रसाद पूरी तरह से पवित्र और बेदाग है। बता दें कि तिरुपति मंदिर का देखभाल तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड करता है। मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया कि ट्रस्ट लड्डू प्रसादम की पवित्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम नायडू ने किया था खुलासा
बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर के प्रसाद को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि लड्डू में चर्वी का इस्तेमाल हो रहा है। जिसको लेकर पूरे देश में नाराजगी देखी गई। वहीं, आरोपों के बाद वाईएसआरसीपी ने चंद्रबाबू नायडू पर पलटवार किया था। वाईएसआरसीपी ने सीएम के बयान को मनगंढ़त बताया था। साथ ही ध्यान भटकाने वाली राजनीति बताया था। हालांकि मंदिर प्रशासन ने कहा कि लडडू में घटिया घी का इस्तेमाल हो रहा था। जिसमें जानवरों की चर्बी होने का पता चला है।
केंद्र सरकार ने भी मांगी रिपोर्ट
विवाद बढ़ता देख केंद्र सरकार ने भी मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। शुक्रवार को प्रयोगशाला रिपोर्ट का हवाला देते हुए टीटीडी ने कहा कि घी में ,लार्ड चर्वी और अन्य अशुद्धियां पाई गई हैं। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने भी इस पर बयान जारी किया था। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला जांच में चयनित नमूनों में पशु की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है। मंदिर प्रशासन 'मिलावटी' घी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने की प्रक्रिया कर रहा है।
सीबीआई जांच की मांग
भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने तिरुपति लड्डू विवाद की सीबीआई जांच की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को सीबीआई को सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हिन्दू आस्था पर हमला है। अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply