बॉलीवुड की ये जानी मानी सिंगर बंधी शादी के बंधन में, सादगी भरे अंदाज में किया विवाह
Asees Kaur Marriage: रातां लंबियां,दिलबर, अख लड़ जावे जैसे बॉलीवुड के सुपरहिट गाने को अपनी आवाज देने वाली असीस कौर शादी के बंधन में बंध गईं।बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल के साथ 17जून को शादी रचाई। दोनों ने गुरुद्वारा में बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी की। जिसमें उनके परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए।
खुबसूरत लग रही थी जोड़ी
दोनों की शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। असीस कौर ने अपनी जिंदगी के इस खास पल के लिए ब्लश पिंक कलर चुना था। शादी के मौके पर असीस ने जरी वर्क किया सलवार सूट पहना था इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकपीस पहना था वहीं गोल्डी ने भी ब्लश पिंक कलर का शेरवानी पहन असीस के साथ पेयर किया था। दोनों की जोड़ी काफी खुबसूरत लग रही थी। दोनों की शादी पर उनके फैंस काफी खुश हैं।
गोल्डन टेंपल जाएंगे दंपति
असीस ने कुछ समय पहले ही एएनआई को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि अपनी जिंदगी के इस खास पल के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा था, 'किसे पता था कि हार्ट ब्रेक सॉन्ग पर हो रहे स्टूडियो सेशन से मेरी लव स्टोरी शुरू हो जाएगी। शादी की तैयारी का पूरा क्रेडिट मेरी बहन दीदार को जाता है क्योंकि गोल्डी और मैं काम में बहुत बिजी हैं। शादी के बाद हम आशीर्वाद लेने अमृतसर के गोल्डन टेंपल जाएंगे, फिर अगले महीने लंदन में मेरे शो के बाद हम हनीमून के लिए निकल जाएंगे'
Leave a Reply