पहले पिटाई...फिर गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने की कोशिश, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने बताई आपबीती
Maharashtra Crime News:महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने की कोशिश की। हालांकि लड़की गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाई। जिसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। आरोपी महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ बताया जा रहा है।
एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर गर्लफ्रेंड को मारने का आरोप
दरअसल मुंबई में रह रहीं 26 साल की प्रिया सिंह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं। उनके लाखों में फॉलोअर हैं। बताया जा रहा है कि प्रिया सिंह महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिश्ते में थीं। प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत पहले से शादीशुदा था, उसने यह बात मुझसे छुपाई थी। उन्होंने पहले कभी मुझे असुरक्षित महसूस नहीं होने दिया. वह मुझसे कहता था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा। मैं अलग हूं। मेरा तलाक हो चुका है।
प्रेमिका को कार से कुचने की कोशिश
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटा और गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की। लड़की अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर को प्रिया सिंह ने बॉयफ्रेंड अश्वजीत को पत्नी के साथ देख लिया। इसके बाद दोनों में बहस हुई। इस दौरान अश्वजीत और उसके तीन दोस्त रोमिल, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के ने पहले प्रिया के साथ मारपीट की। इसके बाद गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (रैश ड्राइविंग), 504 (नियमों का उल्लंघन करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply