सड़े अंडे मारकर कपल से करवाते है परेड, हैरान कर देंगी इस देश की ये पंरपरा
AJAB-GAJAB: शादी का लड्डू खाएं तो पछताए और ना खाएं तो पछताए...इस कहावत के बारे में तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा। लेकिन हर किसी को एक बार तो शादी का लड्डू खाना ही पड़ता है। फिर बाद में वह पछताए या नहीं ये सब बाद की बातें है। वहीं शादी की बात आ गई तो शादी में अलग-अलग धर्म में अलग-अलग रस्में निभाई जाती है। कई धर्मों में कुछ रस्में काफी अलग होती है जिसके बारे में सुनकर हैरानी होती है। ऐसे में एक रस्मे काफी चर्चा में है जिसमें शादीशुदा जोड़े पर विदी के समय सड़े अंड़े फेके जाते है। अब इस रस्म का क्या मतलब है?चलिए आपको बताते है।
शादीशुदा जोड़े पर फेंके जाते है सडे अंडे
दरअसल यूरोपीय देश स्कॉटलैंड में एक बेहद ही पुरानी परंपरा है। इस देश में शादी के समय एक अनोखी रस्म अदा की जाती है। जिससे "ब्लैकनिंग द ब्राइड" (Blackening the Bride) कहा जाता है. इसमें नए नवेले शादीशुदा कपल पर सड़ी-गंदी सब्जियां और कीचड़ फेंकते हैं। यहां तक कि मुंह पर कालिख पोत दी जाती है।
कपल करते है परेड
इतना ही नहीं शादीशुदा जोड़े को पूरी तरह से फिश सॉस, टार, चिड़ियों के पंखों, खराब दूध, सड़े हुए अंडे, आटा, मिट्टी, या कुछ ऐसे ही गंदी चीजों के साथ पोत दिया जाता है। इसके बाद कपल से परेड करवाया जाता है। दोनों ही लंबी दूरी तय करते हैं।हालांकि यह रस्म क्यों निभाई जाती है उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कहा जाता है कि पुराने समय में, स्कॉटलैंड के लोग शादी को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया करते थे। यह दो परिवारों को एक साथ लाने, दो कुलों के बीच रिश्तेदारी को आगे बढ़ाने और गठबंधनों को मजबूत करने और आपसी बातचीत को सुधारने का एक बेहतरीन तरीका माना जाता था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply