दिल्ली बम धमाके पर मनिका विश्वकर्मा का इमोशनल पोस्ट, Miss Universe बोली- हम बंटेंगे नहीं...
Miss Universe on Delhi Blast:10नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। इस बीच, थाईलैंड में जारी 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मनिका विश्वकर्मा ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “निशब्द और दिल तोड़ने वाला,” और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मिस यूनिवर्स इंडिया का भावपूर्ण संदेश
मनिका ने पोस्ट में आगे लिखा कि हाल ही में हुए इस ब्लास्ट से उनके दिल भारी हैं और वे दिल्लीवासियों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा, “मेरे भारतीय साथियों, मेरी प्यारी दिल्ली और प्रभावित हर परिवार के लिए आज मेरा दिल भारी है। हम सब इस दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ हैं।” उनका यह संदेश न केवल दुख साझा करने का था, बल्कि एकता और साहस का भी प्रतीक बना।
मनिका ने लोगों से अनुरोध किया कि इस दुखद घटना में हम अलग न हों, बल्कि एकजुट रहें। उन्होंने लिखा कि मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज उनके लिए जिम्मेदारी और करुणा का संदेश देने का मंच है। उन्होंने कहा, “हम बंटेंगे नहीं, हम एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे और मिलकर सब ठीक करेंगे। इस कठिन समय में आशा को अपनाएं।”
मनिका विश्वकर्मा: भारत की गर्वीली बेटी
22 साल की मनिका विश्वकर्मा को 18 अगस्त 2025 को मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया। अब वे 21 नवंबर को थाईलैंड के नॉन्थाबुरी में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन और इंटेलिजेंस ने भारतीय दर्शकों को प्रभावित किया है। इस कठिन समय में उनके संवेदनशील और प्रेरक संदेश ने न केवल भारतवासियों का दिल छू लिया, बल्कि देश में एकजुटता और उम्मीद की भावना भी जगाई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply