‘हरियाणा में तो वोट नहीं सत्ता चोरी हुई है’ दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने जो प्रश्न उठाए थे उनका कोई जवाब चुनाव आयोग से आया नहीं है। चुनाव आयोग के जो मुख्य चुनाव आयुक्त है। वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा के साथ मिली भगत करके मतदाता सूची में बड़े घोटाले करने का काम उनके कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तो वोट नहीं सत्ता चोरी हुई है। 25 लाख के करीब मतदाता ऐसे हैं जिनका अता पता ही नहीं लग रहा। जिस पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है। सवाल कई है इनके पास लेकिन जवाब नहीं है।
वहीं आतंकी हमले पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हम उसकी निंदा करते हैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा लाल किले के प्राचीन से प्रधानमंत्री देश को संबोधन करते हैं उस लाल किले के पास हुआ यह हमला देश पर हुए हमले के बराबर है। कठोर से कठोर एक्शन लेने चाहिए और आतंकियों की जड़ तक पहुंचकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। हम तो यह कहते हैं कि सरकार पता नहीं क्यों करवाई नहीं कर पा रही है। बहुत दुख की बात है।
सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए हम साथ हैं- हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पुलवामा के बाद जब हमारे देश की सेना पाकिस्तान को घुटने पर लेकर आई थी, उसके अगले दिन ही सीजफायर कर दिया गया। अमेरिका ने कहता है कि मैंने करवाया है। जब पाकिस्तान हमारे घुटनों पर था तब निर्णायक कदम उठाने की जगह सरकार ने कदम पीछे हटने का निर्णय लिया। अगर सरकार उस समय पीछे नहीं हटती, तो आज ऐसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि देश एकजुट है आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं। इस पर सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए हम साथ हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply