Delhi News: दिल्ली में एक और ब्लास्ट की सूचना, पुलिस ने दी सफाई
Delhi News: राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास एक कार में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रखा दिया है। इसी बीच राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रेडिशन होटल के पास गुरुवार एक धमाके की आवाज सुनाई दी। वहां पर मौजूद एक महिला इसकी जानकारी दमकल विभाग और पुलिस की दी। इस घटना पर पुलिस ने सफाई दी।
दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर उन्हें एक कॉल आई है, जिसमें धमाके की आवाज सुनाई देने की बात कही गई। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि यह आवाज बस के टायर फटने की है। इसी की आवाज महिला को सुनाई दी गई। जिसके बाद उसने डर के मारे पीसीआर को कॉल कर दिया। वहीं गार्ड ने बताया कि वह और ड्राइवर मौके पर ही मौजूद थे।
एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था- पुलिस
डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक, महिपालपुर के रैडिसन के पास विस्फोट की सूचना मिली और पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा गया। कॉल करने वाले से संपर्क किया गया और बताया गया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला। स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज़ आई थी। स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply