IND vs ENG: ओवल में शुभमन गिल को मिला बड़ा मौका, टेस्ट क्रिकेट में रचना होगा अनोखा इतिहास
IND vs ENG 5TH TEST: भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 में चल रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। इसी के साथ उनके पास ओवल टेस्ट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार दर्ज होगा।
शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन
2025 में इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। सीरीज के पहले चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 737 रन बनाए, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने यह रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया। बता दें, गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में 269 रनों की मैराथन पारी खेली, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
इसके अलावा शुभमन गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़कर कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े और एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने। उनकी इस फॉर्म को देखते हुए ओवल टेस्ट में उनके पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है।
इन टारगेट्स को करना होगा पूरा
जानकारी के अनुसार, ओवल टेस्ट में शुभमन गिल के पास एक टेस्ट सीरीज में 800 रनों का आंकड़ा छूने का मौका है। अगर गिल इस टेस्ट में 63 या अधिक रन बना लेते हैं, तो वे एक टेस्ट सीरीज में 800 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले, सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है।
ऐसे में गिल के मौजूदा 737 रन इस रिकॉर्ड से सिर्फ 37 रन पीछे हैं। 37 रनों का टारगेट पूरा करने के बाद ओवल में एक बड़ी पारी गिल की इस उपलब्धि को और भी ऐतिहासिक बना सकती है। इसके अलावा, गिल के पास इस टेस्ट में एक और शतक जड़कर एक सीरीज में तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है।
Leave a Reply