NCP MEETING : अजित पवार को शरद पवार ने दिया करारा जवाब, बोले- मैं ही हूं NCP अध्यक्ष
NCP MEETING : महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्लीमें हुई। पार्टी में चल रही सियासत गहराती जा रही है। जहां एक तरप अजित पवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जा चुका है। वहीं अब शरद पवार ने आज की बैठक में कह दिया की पार्टी अध्यक्ष में ही हूं।
अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नए एनसीपी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान, अजीत पवार ने शरद पवार की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया, जिससे उनको अपने चाचा को आलोचना का सामना करना पड़ा। अनुभवी राजनेता ने मीडिया से कहा, "जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया है और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, वे मेरी तस्वीर का उपयोग नहीं कर सकते।"
इस बीच, अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह सीएम बनने की इच्छा रखते हैं। “मैंने पांच बार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। ये एक रिकॉर्ड है लेकिन गाड़ी वहीं रुक जाती है, आगे नहीं बढ़ती. मैं दिल से महसूस करता हूं कि मुझे राज्य का प्रमुख बनना चाहिए।''
'मैं NCP का अध्यक्ष हूं'
“आज की बैठक से हमारा मनोबल बढ़ाने में मदद मिली है। मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं. मैं अब भी प्रभावी हूं, चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का। अगर अजित पवार कुछ कहते हैं तो कोई महत्व नहीं है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा, अब, हमें जो भी कहना है, हम भारत के चुनाव आयोग के समक्ष कहेंगे।
Leave a Reply