रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज, मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर अखिलेश तक इन नेताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
Ram Mandir Pran Pratistha: आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। वहीं कुछ नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। इन नेताओं में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला था लेकिन इस कार्यक्रम को खड़गे ने राजनीतिक करार देते हुए कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया। खड़गे ने कहा इस समय ये कार्यक्रम बीजेपी और आरएसएस चुनावी फायदे कर लिए करा रही है।
इसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। इनके अलावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश, राहुल गांधी में इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। यही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
केजरीवाल ने बताई ये वजह
उन्होंने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा था,''उनका (ट्रस्ट का) एक लेटर आया था, उसके बाद हमने उनको फोन किया, उन्होंने बताया कि कोई पर्सनली इन्वाइट करने के लिए फाइनल इन्विटेशन देने पर्सनली उनकी टीम आएगी, वो तो आई नहीं लेकिन कोई बात नहीं। लेटर में ट्रस्ट ने लिखा है कि बहुत वीआईपी और वीवीआईपी आएंगे और इसीलिए सुरक्षा के मद्देनजर एक ही व्यक्ति अलाउड है वहां पर इस टाइम जाने के लिए।'' सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वह चाहते हैं कि अपनी धर्मपत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ जाएं, इसलिए बाद में चले जाएंगे।
ममता भी नहीं होंगी शामिल
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। ममता ने हाल में कहा था की 22 जनवरी को वह सद्भाव रैली निकालेंगी, जिसकी थीम 'सभी धर्म बराबर हैं' होगी।
अखिलेश यादव को भी मिला निमंत्रण
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है लेकिन वह साफ कर चुके हैं कि 22 जनवरी को वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और बाद में दर्शन करने जाएंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply