पहले एकेडमी और अब दुबई में खरीदा नया घर, बदलती जिंदगी को लेकर राखी का खुलासा
Rakhi Sawant New House-Car: राखी सावंत टीवी की उन हसीनाओं में से एक है जो कि लाइमलाइट बटोरने का मौका हाथ से नहीं जाने देती है। जहां एक तरफ राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया में छाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ राखी ने अपने पति को जेल भेज दिया है। अब अदाकारा बार-बार अपने पति को लेकर तरह-तरह के बयान दे रही है। वहीं अब सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी नई कार और दुबई में लिया हुआ फ्लैट को लेकर बात कर रही है।
राखी ने दुबई में खरीदा नया घर और कार
राखी सावंत पिछले कुछ समय से दुबई में थीं। पिछले महीने ही वह अपनी एकेडमी लॉन्च करने के लिए दुबई गई थीं। डांस और एक्टिंग एकेडमी को लॉन्च करने के बाद 6 मार्च 2023 को वह भारत लौट आईं। वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, “एकेडमी स्टार्ट हुई। वहां पर मैंने एक और घर लिया, गाड़ी ली, मेरी कंपनी ने मुझे ये सब दिया है।”
आदिल जेल में है
बता दें कि राखी सावंत के पति आदिल खान इन दिनों मैसूर स्थित जेल में है। आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और रेप का आरोप लगा है। राखी ने खुलासा किया था कि आदिल उन्हं धोखा दे रहे थे। वह कई महिलाओं को इसी तरह धोखा दे चुके है। मई 2022 में राखी ने आदिल से निकाह किया था। आदिल की सच्चाई सामने आने के बावजूद राखी उन्हें तलाक नहीं देंगी. उनका कहना है कि अगर वह उन्हें तलाक देंगी तो वह किसी और से शादी कर लेंगे।
Leave a Reply