पुणे हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, 500 लोगों पर FIR दर्ज; हिरासत में 17 आरोपी
Pune News: पुणे के यवत में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने लगभग 500 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इन लोगों पर आरोप ये लगाया गया कि ये आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल थे। बता दें कि ये हिंसा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के चलते भड़की थी। वहीं जिसने ये विवादित पोस्ट की थी, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
100 आरोपियों की हुई पहचान
बता दें कि दौंड तहसील के गांव यवत में शुक्रवार यानी 1 अगस्त को अचानक ही एक विवादित पोस्ट को लेकर लोगों का एक समूह भड़क गया और भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा को लेकर कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं। चार मामले हिंसा और आगजनी के आरोप में दर्ज किए गए हैं और एक मामला विवादित पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ किया गया है। 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें से 100 आरोपियों की पहचान की गई है और 17 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
इलाके में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस हिंसा के दौरान गुस्साई भीड़ ने एक धार्मिक ढांचे, एक मोटरसाइकिल, दो कारों और एक बेकरी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। जब ये हिंसा बढ़ गई तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए हालात को कंट्रोल में लिया। बता दें कि फिलहाल इलाके में प्रतिबंध लगाते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं सीएम फडणवीस ने जनता को आश्वासन देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
डिप्टी सीएम ने किया यवत का दौरा
इसके साथ ही शुक्रवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी यवत का दौरा किया। उन्होंने बताया कि विवादित पोस्ट करने वाला युवक नांदेड़ का रहने वाला एक दिहाड़ी मजदूर है। आरोपी ने मध्य प्रदेश की एक घटना को लेकर विवादित पोस्ट किया था, जिससे वहां के स्थानीय लोग भड़क गए। इस वजह से पुणे में सांप्रदायिक हिंसा के हालात पैदा हुए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply