‘जय श्री राम’ की गूंज के साथ रामलला की दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, मंदिर के बाहर जुटी भारी भीड़
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं। आम जनता के लिए मंदिर को खोल दिया गया है। वहीं रामलला के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ चुका है। मंदिर परिसर में रामभक्तों की लंबी लंबी कतार लगी है। आज सुबह 7 बजे से ही रामलला के दर्शन का सिलसिला जारी है।
दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्यानगरी पहुंचे हैं। साथ ही ये उम्मीद जताई जा रही है कि हर दिन लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करेंगे। रामलला की पूजा का विधान भी तय हो चुका है। जिसके तहत आज सुबह 3 बजे पूजा की तैयारी शुरू हुई। सुबह 4 बजे के करीब रामलला के जगाया गया। जिसके बाद श्रृंगार आरती की तैयारी शुरू की गई। सुबह 7 बजे से मंदिर के कपाट खोले गए। बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु को करीब 15 से 20 सेकेंड ही गर्भगृह में दर्शन के लिए मिल रहे हैं।
तीन बार होगी आरती
इसके साथ ही राम मंदिर में आरती का समय भी तय किया गया है। ये आरती दिन में तीन बार होगी। पहली आरती श्रृंगार आरती है जो सुबह 6:30 बजे होगी। इसके अलावा दूसरी आरती भोग आरती है, जिसका समय दोपहर 12 बजे तय किया गया है।वहीं तीसरी आरती समय शाम 7:30 बजे रखा गया है, जो कि संध्या आरती होगी। मंदिर में प्रवेश के लिए आपको एक पास की जरूरत होगी। ये पास आपको श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा।रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास होना जरूरी है। ये पास आपको आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले मिलेगा। पास लेने के लिए आपके पास सरकारी आईडी प्रूफ होनी चाहिए।
होटल की बुकिंग में पांच गुना तक हुआ इजाफा
दूसरी तरफ राम मंदिरके उद्घाटन से करीब 2 हफ्ते पहले अयोध्या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अबतक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है। कुछ लग्जरी कमरों का किराया एक लाख रुपये तक हो चुका है। खास बात ये है कि किराये में इतना इजाफा होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply