अरुणाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, मजदूरों से भरी बस खाई में गिरी; 17 मौतों की आशंका
Arunachal Pradesh Road Accident: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में आज एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार, बस में असम के तिनसुकिया जिले के 22 दिहाड़ी मजदूर सवार थे, जिसमें से 17 की मौत की आशंका जताई जा रही है। जबकि बाकी की तलाश जारी है।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, यह हादसा 11 दिसंबर को अनजाव जिले के हयुलियांग इलाके में हुई। मजदूरों को ले जा रहा एक बस सड़क पर अचानक अनियंत्रित हो गया और सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इलाका बेहद दुर्गम है, जहां सड़कें संकरी और खतरनाक मोड़ वाली हैं। शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही या वाहन की तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है। हालांकि, जांच के बाद ही हादसे का सही कारण सामने आएगे। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के निवासी थे, जो दिहाड़ी मजदूरी के लिए अरुणाचल प्रदेश आए थे।
बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन गहरी खाई और कठिन भूभाग ने इसे मुश्किल बना दिया। बचाव दल रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से खाई में उतर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply