‘मैं क्रिकेट के अलावा किसी ओर से प्यार नहीं करतीं’ पलाश के साथ शादी टूटने पर पहली बार बोलीं स्मृति मंधाना
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अमेजन सम्भव समिट में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ स्मृति मंधाना शामिल हुई। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पिछले 12 सालों में मुझे एक चीफ पता चल गई है कि मैं क्रिकेट से ज्यादा किसी प्यार नहीं करतीं हूं। बता दें कि 7 दिसंबर को स्मृति मंधाना ने एक पोस्ट कर शादी टूटने की पुष्टि की थी। जिसके बाद पहली बार वह किसी पब्लिक इवेंट में नजर आई।
अमेजन सम्भव समिट में स्मृति मंधाना ने अपने करियर की शुरुआत से लेकर विश्व कप जीतने के सफर को याद किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेट से ज्यादा किसी और चीज़ से प्यार करती हूं। टीम इंडिया की जर्सी पहनाना ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। आप अपनी सारी परेशानियां एक तरफ रख देते हैं और वही सोच आपको जीवन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है।
मैं दुनिया की चैंपियन कहलाऊं- मंधाना
स्मृति मंधाना ने कहा कि मेरा बचपन से सपना बिल्कुल साफ था। जब मैं छोटी थी, बैंटिंग का जुनून शुरू से था। कोई समझ नहीं पाता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा था कि मैं दुनिया की चैंपियन कहलाऊं। उन्होंने कहा कि हम सच में उनके लिए यह जीतना चाहते थे। उनकी आंखों में आंसू देखकर लगा कि जैसे पूरी महिला क्रिकेट जीत गई हो। यह उनके लिए लड़ी गई लड़ाई की जीत थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply