ओवैसी ने किया बड़ा ऐलान, उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को देंगे समर्थन

Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है, जिसके लिए उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी कर ली है। वहीं, एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को सपोर्ट करने का ऐलान किया है। ओवैसी ने ये भी बताया कि उन्होंने खुद बी सुदर्शन रेड्डी से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि तेलंगाना सीएमओ ने उनसे बात कर रेड्डी के समर्थन का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा कि तेलंगाना सीएमओ ने मुझसे बात की और अनुरोध किया कि हम जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दें। एआईएमआईएम जस्टिस रेड्डी का समर्थन करेगी, जो हमारे साथी हैदराबादी और एक सम्मानित ज्यूरिस्ट हैं।
सुदर्शन रेड्डी ने की थी अपील
पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी विपक्षी इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) की तरफ से उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक कर रेड्डी के नाम पर सहमति जताई थी। उम्मीदवार घोषित होने के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने सभी राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की थी। उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि मैं सभी पार्टियों से अपील करता हूं कि वे मुझे समर्थन दें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply