18 जुलाई को भाजपा ने बुलाई गठबंधन की बैठक, ये दल हो सकते हैं शामिल
देश में होने वाले अगले आम चुनाव में एक वर्ष से भी कम वक्त बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनावी मैदान में एकसाथ उतरने के मकसद से विपक्षी दल भी महागठबंधन बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, तो दुसरी ओर भाजपा में भी बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच अब 18 जुलाई को NDA की बड़ी बैठक बुलाई गई है, सूत्रों के अनुसार, NDA की ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित होगी।
कहा जा रहा है कि, इस बैठक में NDA से लंबे समय से अलग चल रहे अकाली दल की ओर से सुखबीर बादल, लोजपा के चिराग पासवान शामिल होंगे। बैठक में चंद्रबाबू नायडू की TDP के भी शामिल होने की सम्भावना है। बता दें कि, सुखबीर बादल और चिराग पासवान ने बैठक में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है, तो वहीं कुछ नए दल भी NDA की बैठक में शामिल हो सकते हैं।
तैयारियों में जुटी भाजपा
गौरतलब है कि, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में लगातार बैठकें हो रही हैं, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की बैठकों के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की भी बैठक हुई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच ये बैठक आयोजित हुई और इसके बाद भाजपा ने चार राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष भी बदले थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply