TRP लिस्ट : टॉप 5 की लिस्ट में भी अपनी पकड़ नहीं बना सका तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी की दुनिया में कौनसा शो किस नंबर पर है ये जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं, हर हफ्ते सीरियल लवर्स TRP लिस्ट का इंतजार करते हैं। तो अब 26 वें हफ्ते की TRP लिस्ट आ चुकी है और इस बार भी लिस्ट में फेरबदल देखने को मिला है। इस बार भी कई शोज की रेंकिंग ऊपर-नीचे हुई है।
नंबर वन पर ये पॉपुलर शो
बता दें कि, TRP की लिस्ट में नंबर 1 पर राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा आया है, अनुपमा में चल रहा ड्रामा फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। शो में अनुपमा-अनुज की इमोशनल कहानी फैंस को भी इमोशनल कर रही है। वहीं दूसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में आया है, ये शो भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। बता दें कि, शो में हाल ही में एक लंबा लीप आया, शो में नए एक्टर्स की एंट्री हुई है और अब शो की कहानी सई और विराट की बेटी सवी के इर्द-गिर्द घूम रही है।
टॉप 10 में आए ये सीरियल
बता दें कि, तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है बना हुआ है। वहीं चौथे नंबर पर इमली और पांचवे नंबर पर ये है चाहतें है। 6th नंबर पर फालतू, सातवें नंबर पर पंड्या स्टोर, आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नौवें नंबर पर कुंडली भाग्य और दसवें नंबर पर तेरी मेरी डोरियां हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply