लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 40 गुर्गों का विदेश भागने का प्लान नाकाम, NIA ने तोड़ा फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क
NIA Action On Lawrence Bishnoi Gang: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि गैंग के करीब 40 सदस्य फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर विदेश भागने की फिराक में थे। इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड उत्तराखंड का राहुल सरकार था, जो गैंग के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार करने का काम संभाल रहा था।
फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क का खुलासा
NIA की जांच में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में फैला हुआ है। गैंग के सदस्य बड़े अपराधों, जैसे हत्या और उगाही, को अंजाम देने के बाद राहुल सरकार के जरिए फर्जी पासपोर्ट हासिल करते थे। इन फर्जी दस्तावेजों की मदद से अपराधी अपनी पहचान छिपाकर विदेश भाग जाते थे, ताकि कानून की पकड़ से बच सकें।
बता दें, राहुल सरकार उत्तराखंड में रहता था। जो गैंग के पासपोर्ट मॉड्यूल का मुख्य संचालक था। उसने कई हाई-प्रोफाइल अपराधियों, जिनमें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी सचिन थापन उर्फ सचिन थापन बिश्नोई भी शामिल है, को फर्जी पासपोर्ट उपलब्ध कराए। NIA ने राहुल को मई 2025 में उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया था और उसे दिल्ली के पटियाला हाउस में NIA की विशेष अदालत ने हिरासत में भेज दिया।
40 गुर्गों की विदेश भागने की साजिश
NIA की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस गैंग के करीब 40 सदस्य फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की योजना बना रहे थे। ये गुर्गे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, और चंडीगढ़ में सक्रिय थे और बड़े अपराधों को अंजाम देने के बाद राहुल सरकार के संपर्क में थे। राहुल ने न केवल पासपोर्ट, बल्कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, और अन्य दस्तावेजों को भी जालसाजी के जरिए तैयार किया था। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर गैंग के सदस्य कनाडा, अमेरिका, और अन्य देशों में भाग रहे थे।
इसके अलावा जांच में यह भी पता चला है कि गैंग का नेटवर्क उत्तर-पश्चिम भारत में फैला हुआ है। जिसमें पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं। एनआईए अब इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों और भ्रष्ट अधिकारियों की तलाश में है, जो इस जालसाजी में शामिल हो सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply