कतार में रोते लोग...तो कुछ अस्पताल तक पहुंचे, इंडिगो फ्लाइट्स का इंतजार बना यात्रियों के लिए चुनौती
Indigo Flight Crisis:भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का 'क्रू शॉर्टेज' संकट का आज छठा दिन है, लेकिन अभी भी यात्रियों को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसल होने से हजारों लोग सड़क पर हैं, कुछ लंबी कतारों में रो रहे हैं, तो कुछ मेडिकल इमरजेंसी के बीच अस्पताल पहुंचने के लिए तरस रहे। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई जैसे हब्स पर लोगों का गुस्सा दिख रहा है, जो जहां पैसेंजर्स स्टाफ पर भड़क पड़े हैं।
इंडिगो फ्लाइट्स की इंतजार में यात्री
इंडिगो फ्लाइट की कैंसलेशन ने आम आदमी की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया है। मुंबई एयरपोर्ट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक पिता स्टाफ पर चिल्ला रहा है 'मेरी बेटी ब्लीडिंग कर रही है!' बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बावजूद फ्लाइट रद्द होने से वे फंस गए, और वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर घंटों इंतजार करना पड़ा। तो वहीं, दिल्ली में एक महिला लंबी कतार में फूट-फूटकर रो पड़ी, जब उनकी दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट कैंसल हो गई। वे JKAS परीक्षा के लिए जा रही थीं, लेकिन अब 30,000 रुपये से ज्यादा के टिकट के बिना घर लौटने का रास्ता नहीं। कश्मीर के सैकड़ों स्टूडेंट्स इसी हाल में हैं - एग्जाम कल है, लेकिन फ्लाइट्स नहीं।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्थिति रेलवे स्टेशन जैसी हो गई - 69 फ्लाइट्स कैंसल, लुगेज की ढेरियां और पैसेंजर्स बिना खाने-पानी के घंटों खड़े। एक यात्री ने शेयर किया कि वे 2.5 घंटे टार्मैक पर कैप्टन के इंतजार में फंसे रहे, बिना प्रावधानों के। अहमदाबाद में थोड़ी राहत मिली, जहां एडानी एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों को गाइड किया, परिवारों को सांत्वना दी और व्यवस्था संभाली। लेकिन मुंबई में तो हंगामा हो गया - पैसेंजर्स और स्टाफ के बीच धक्कामुक्की, चीखें, और पुलिस बुलानी पड़ी। एक यूजर ने लिखा 'इंडिगो ने कम्युनिकेशन जीरो रखा, हम 'एडजस्ट' करें?'
आज भी 200+ उड़ाने रद्द
मलूम हो कि संकट का केंद्र मुंबई और दिल्ली हैं। मुंबई में आज सुबह तक 109 फ्लाइट्स कैंसल, जहां पैसेंजर्स वैकल्पिक टिकट के लिए 6 गुना ज्यादा पैसे चुका रहे - मुंबई-दिल्ली का किराया 36,000 रुपये तक पहुंच गया। दिल्ली में 86 फ्लाइट्स प्रभावित, और टर्मिनल्स पर बच्चे भूखे सो रहे। चेन्नई और हैदराबाद में भी 40-50 फ्लाइट्स रद्द, जिससे शादियां टल गईं और मेडिकल ट्रिप्स बर्बाद। कुल मिलाकर, पिछले 5 दिनों में 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो चुकीं और आज भी 200+ रद्द हुई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply