कोहली और रोहित नहीं हुए टॉप सर्च लिस्ट में शामिल, 14 साल के क्रिकेटर बने भारत में लोगों की पहली पसंद
India Most Searched Cricketer: इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत ही बल्कि दुनिया भर में फेमस हैं। हालांकि, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वे केवल वनडे क्रिकेट में ही शामिल होते हैं। ऐसे में जब उनके करियर के भविष्य को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं, तब चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेट की लिस्ट में न तो विराट कोहली थे और न ही रोहित शर्मा का नाम है। इस लिस्ट में टॉप पर 14 साल का युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी है, जिसने अपने प्रदर्शन और रिकॉर्ड ब्रेकिंग बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण आईपीएल 2025 में किया गया उनका प्रदर्शन रहा। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस भरोसे को शानदार तरीके से पूरा किया। सूर्यवंशी ने सिर्फ सात मैचों में 252 रन बनाए और तेजी से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गए। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया, जहां उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज और भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाया। इस पारी में उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 205 से ज्यादा रहा।
अन्य युवा सितारे भी हुए लिस्ट में शामिल
वहीं, वैभव सूर्यवंशी के बाद इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या और अभिषेक शर्मा रहे। प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स की ओर से शानदार सीजन खेलते हुए 17 मैचों में 475 रन बनाए, जिससे टीम फाइनल तक पहुंची। उन्होंने भी आईपीएल 2025 में एक जोरदार शतक जड़ा था। उनकी ये पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आई थी। वहीं, अभिषेक शर्मा, जो इस समय दुनिया के नंबर-एक टी20 बल्लेबाज हैं, तीसरे स्थान पर रहे। अभिषेक ने अपने शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर के फैंस के दिल में जगह बनाई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply