दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट का बड़ा फैसला, अनमोल बिश्नोई की कस्टडी 7 दिन बढ़ी; NIA उगलवाएगी कई राज
Anmol Bishnoi NIA Custody: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गिरफ्तार गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की हिरासत को 7दिन और बढ़ा दिया है। यह फैसला 29नवंबर को लिया गया, जिसके बाद अनमोल की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कस्टडी अब 5दिसंबर 2025तक रहेगी। सुरक्षा कारणों से सुनवाई NIA मुख्यालय में हुई, जहां विशेष न्यायाधीश प्रशांत शर्मा ने NIA की मांग पर सहमति जताई। बता दें, जेल में बंद अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जिस पर आतंकवाद, हत्या और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उसकी पूछताछ से देशभर में फैले आतंकवादियों और गैंगस्टर्स के नेक्सस के कई राज खुल सकते हैं।
अनमोल की हिरासत को 7दिन और बढ़ाया
बता दें, 19नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने अनमोल को 11दिन की NIA कस्टडी में भेजा था, जो 29नवंबर तक थी। NIA ने 15दिन की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 11दिन दिए। 29नवंबर को सुरक्षा चिंताओं के चलते सुनवाई NIA मुख्यालय में हुई। विशेष लोक अभियोजक राहुल त्यागी और कुशदीप गौड़ ने NIA की ओर से बहस की, जबकि बचाव पक्ष ने दावा किया कि सारे सबूत पहले से मौजूद हैं और आगे पूछताछ की जरूरत नहीं। हालांकि, कोर्ट ने NIA की दलील मान ली और कस्टडी 5दिसंबर तक बढ़ा दी। NIA का कहना है कि अनमोल की पूछताछ से सिंडिकेट के फंडिंग सोर्स, ऑपरेशनल नेटवर्क और हथियार तस्करों के कनेक्शन उजागर होंगे।
NIA की जांच मुख्य रूप से अनमोल की टेरर-गैंगस्टर नेक्सस में भूमिका पर केंद्रित है। एजेंसी का मानना है कि वह गोल्डी ब्रार और लॉरेंस को सपोर्ट दे रहा था, जो जेल से भी सिंडिकेट चला रहे हैं। अनमोल की पूछताछ से कई बड़े राज खुलने की उम्मीद है। आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इससे देशभर में फैले टेरर-गैंगस्टर नेक्सस का पर्दाफाश हो सकता है, जिसमें फंडिंग के स्रोत, शूटरों की ट्रेनिंग, और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन शामिल हैं। खासकर खालिस्तानी लिंक्स और विदेश से चलाए जा रहे एक्सटॉर्शन रैकेट पर रोशनी पड़ सकती है। पंजाब पुलिस ने भी कहा है कि NIA की पूछताछ खत्म होने के बाद वे अनमोल की कस्टडी मांगेंगी, क्योंकि उसके खिलाफ कई FIR हैं।
35से ज्यादा हत्याओं से जुड़े तार
NIA ने अदालत में बताया कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो एक आतंकी सिंडिकेट के रूप में काम करता है। एजेंसी के अनुसार, अनमोल का 35से ज्यादा हत्याकांडों से सीधा कनेक्शन है, साथ ही अपहरण, धमकियां और अन्य अपराधों की 20से अधिक घटनाओं में भूमिका है। 2023में दाखिल चार्जशीट में अनमोल को नामजद किया गया था, जहां कहा गया कि उन्होंने 2020से 2023तक गोल्डी ब्रार और लॉरेंस बिश्नोई की मदद से भारत में कई आतंकी गतिविधियां संचालित कीं। जानकारी के अनुसार, अनमोल इस सिंडिकेट से जुड़े 19वें व्यक्ति हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। जांच में उनके फोन से मिले ऑडियो क्लिप से शूटरों के साथ बातचीत का सबूत मिला है।
मालूम हो कि 12 अक्टूबर 2024 को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या में अनमोल मुख्य आरोपी हैं। उनके फेसबुक अकाउंट से हमले की जिम्मेदारी ली गई थी। अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में अनमोल ने जिम्मेदारी का दावा किया था। इसके अलावा मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अनमोल की मुख्य भूमिका का दावा किया गया है, जो गैंग की बदले की कार्रवाई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply