अमित मालवीय का राहुल गांधी पर तंज, आसिम मुनीर संग फोटो शेयर कर कहा - वो मॉडर्न युग के मीर जाफर
Amit Malviya On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को 'मॉडर्न युग का मीर जाफर" करार दिया। इसके अलावा मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की मर्ज की गई एक फोटो शेयर की। जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई। है।
अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
दरअसल, मंगलवार 20मई को सुबह BJPके आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए X पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें राहुल गांधी और आसिम मुनीर की फोटो को मर्ज किया गया था। मालवीय ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा 'राहुल गांधी मॉडर्न युग के मीर जाफर हैं। यह आश्चर्यजनक नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई नहीं दी। बल्कि बार-बार पूछ रहे हैं कि हमने कितने जेट खोए।'
कांग्रेस ने क्या दी प्रतिक्रिया?
कांग्रेस ने इस हमले का जवाब देते हुए मालवीय के बयान और तस्वीर को नीच और अपमानजनक करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा 'BJP अपनी सियासी रोटियां सेंकने के लिए देश की सेना और शहीदों का अपमान कर रही है। राहुल गांधी ने केवल पारदर्शिता की मांग की, जो हर नागरिक का अधिकार है। अमित मालवीय का यह बयान उनकी हताशा और निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है।'
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान?
दरअसल, मालवीय का इशारा राहुल गांधी की उस बयान की ओर था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के नुकसान के बारे में सवाल उठाए थे। हाल ही में, राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा 'सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऑपरेशन के दौरान हमने कितने जेट खोए और कितने सैनिक घायल हुए। देश को सच जानने का हक है।'उन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान भारत के नुकसान और इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठाए। जिसे BJP ने देश विरोधी करार दिया।
Leave a Reply