बिहार चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल यादव का यू-टर्न, राजनीति छोड़ने का बनाया मन; कहा - मैं नेता नहीं...
Khesari Lal Yadav Political Distance: भोजपुरी सुपरस्टार और RJD से छपरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना किया। BJP की छोटी कुमारी ने उन्हें जबरदस्त पटखनी दी। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद खेसारी लाल ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद कभी नेता बनना नहीं था।
चुनावी हार के बाद खेसारी लाल का बयान
बता दें, खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर अपनी हार स्वीकार करते हुए लिखा कि उनकी जीत-हार मायने नहीं रखती, क्योंकि उनकी प्राथमिकता जनता है। उन्होंने कहा 'मेरी टीम और मुझसे जुड़े सारे लोगों ने बहुत मेहनत की, इसलिए जीत-हार अपनी जगह है, मेरा दिल और जुबान आप लोगों का सम्मान हमेशा रखते हैं।'
उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने किसानों और मध्यम वर्ग के लिए छपरा का विकास अपना सपना बताया, लेकिन स्पष्ट किया कि अगर वे फिर चुनाव हारते हैं, तो फिर से मैदान में नहीं आएंगे। इस वीडियो संदेश में खेसारी ने अपनी जिंदगी के संघर्षों को याद किया, मुंबई में शुरुआती समय की कठिनाइयों का ज़िक्र करते हुए कहा कि हार-जीत के बावजूद उनकी लड़ाई जारी रहेगा।
'नेता नहीं बनना चाहता' - खेसारी लाल
खेसारी लाल ने आगे बताया कि शुरुआत में उन्होंने नेता बनने का इरादा नहीं किया था। उनका मानना है कि वे दिल से सोचने वाले हैं और उनकी सोच और दिल उन्हें राजनीतिक नेतृत्व के लिए उपयुक्त नहीं बनाते। उन्होंने कहा 'मैं दिमाग से सोचता नहीं, दिल से सोचता हूं और ऐसा कोई इंसान नेता नहीं बन पाता।'
चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद खेसारी ने जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा था कि 'मैं हमेशा से एक बेटे की तरह आप लोगों के बीच में रहना चाहता था और रहूंगा भी. आगे भी यही प्रयास करूंगा कि बेटे की तरह आपका प्यार और स्नेह लूं' उन्होंने छपरा से जीतने वाली प्रत्याशी छोटी कुमारी को भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply