Bigg Boss OTT 2: अभिनय और निर्देशन के बाद Bigg Boss के घर में हुई महेश भट्ट की बेटी की एंट्री, फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज
Pooja Bhatt: महेश भट्ट की बेटी ने अभिनय और निर्देशन के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है। हम बात कर रहे हैं पूजा भट्ट की। दरअसल, पूजा भट्ट ने 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2के घर में एक प्रतियोगी के रूप में कदम रखा है। पूजा भट्ट ने शनिवार रात घर में प्रवेश किया, क्योंकि ग्रैंड प्रीमियर होने वाला था। वह जिया शंकर, अविनाश सचदेव, साइरस बरोचा और फलक नाज सहित कई अन्य लोगों के साथ शामिल हुईं।पूजा भी घरवालों के साथ शो पर मुकाबला करती नजर आएंगी ।
बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस बार इस सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी भी नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और मुझे भी हक है खुश रहने का। उन्होंने बताया कि नवाज ने मुझे इस शो में आने के लिए कहा है। वो बच्चों को डेढ़ महीने के लिए पेरिस लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा उन्हें स्टार वाइफ के रूप में जाना जाता है। लेकिन अब वो अपनी पहचान खुद बनाएंगी।
बात की जाए पूजा भट्ट की तो, वे फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं। उन्होंने 1989 में महेश भट्ट की टेलीविजन फिल्म 'डैडी' में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे की उनकी सबसे बड़ी एकल हिट संगीतमय फिल्म 'हिट दिल है कि मानता नहीं' के साथ हुई, जो ऑस्कर विजेता हॉलीवुड क्लासिक 'इट हैप्पन वन नाइट' की रीमेक थी। वहीं उन्होंने 2004में जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी अभिनीत फिल्म 'पाप' का निर्देशन कर किया था। तब से उन्होंने चार और फिल्में बनाईं जैसे हॉलिडे, धोखा, कजरारे और जिस्म 2।2020 में पूजा ने 'सड़क 2' के साथ अभिनय में वापसी की, जो 1991 की हिट फिल्म की अगली कड़ी थी।
Leave a Reply