'हम आंख भी दिखाएंगे और वो रोक भी नहीं पाएंगे', अजित पवार के बयान पर शिवसेना नेता संजय निरुपम का पलटवार
Sanjay Nirupam Reaction On Ajit Pawar Statemenr: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने हाल ही में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। उस दौरान उन्होंने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को जो भी आंखें दिखाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा 'हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फसेंगे।' वही अब उनके इस बयान पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अजित पवार को अपना बयान सुधारने की सलाह दी है। उन्होंने आगे कहा 'जो मुसलमान देश भक्त हैं, उसके साथ हम खड़े रहेंगे। लेकिन मुसलमान के नाम पर दंगा भड़काने वाले ऐसे मुसलमान पर हम आंख भी उठाएंगे और अजित पवार हमें रोक भी नहीं पाएंगे।'
प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोले संजय निरुपम?
दरअसल, हाल ही में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने NCP के नेता अजित पवार को उनके मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान में सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा 'जो मुसलमान सच्चे देश भक्त हैं, हम उनके साथ खड़े रहेंगे। लेकिन जो मुसलमान सिर्फ धर्म के नाम पर दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, हम उन्हें आंख भी उठाएंगे और ऐसा करने से खुद अजित पवार भी रोक नहीं सकेंगे।'
संजय निरुपम मे प्रेस कांफ्रेंस में अजित पवार के नागपुर हिंसा पर दिए बयान पर कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने नागपुर हिंसा पर कहा था कि इस दंगे में हिंदू भी शामिल थे। जिसका मैं विरोध करता हूं। क्योंकि इस दंगे में बहुत सारे लोग मुसलमान भी थे।
इफ्तार पार्टी में क्या बोले थे अजित पवार?
दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन में उन्होंने मुसलमानों को लेकर कहा कि जो भी उन्हें आंखें दिखाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा 'मैं आपका भाई अजित पवार, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपके साथ हूं। जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा या दो गुटों में झगड़ा कराने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिर चाहे वह कोई भी हो, उसे माफ नहीं किया जाएगा।/
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply