LPG सिलेंडर से लेकर ई-चालान योजना तक...देश में आज से होने जा रहे ये बड़ा बदलाव
1 august: हर महीने के पहले दिन देश में कई बदलाव किए जाते है जिसमें आम जनता को राहत भी मिलती है और कुछ चीजों में उनकी जेब पर भी असर पड़ता है। ऐसे में आज महीने का पहला दिन यानी 1 अगस्त है और आज से देश के कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें GST, भुगतान प्रणाली, LPG, PNG, कॉमर्शियल गैस की आदि शामिल है। चलिए आपको बताते है।
LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती
बता दें हर महीने की 1 और 16 तारीख को तेल और गैस वितरण कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। ऐसे में देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG की कीमतों में कौटती की है। कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो गए हैं।
ITR फाइल करने पर लगेगा जुर्माना
एसेसमेंट ईयर 2022-23के लिए इनकम टैक्स रिटर्न करने की लास्ट डेट 31जुलाई 2023थी। अगर आप ने ऐसा नहीं किया तो आपको अब आईटीआर दाखिल करने के लिए जुर्माना देना पड़ेगा। गौरतलब है कि देरी से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर 5लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले टैक्सपेयर्स को 1000रुपये, जबकि 5लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय के लिए 5,000रुपये की लेट फीस वसूले जाने का प्रावधान किया गया है।
इस Bank के यूजर्स को झटका
इन बदलाव में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) के यूजर्स को बड़ा झटका लगने जा रहा हैं। दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम करने जा रहा है। अब इसमें 1।5फीसदी ही कैशबैक मिलेगा। बता दें ये बदलाव Axis Bank फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए करने जा रहा है, जो 12अगस्त से प्रभावी होगा।
इस महीने Bankकी होगी भरमार HOLIDAY
वहीं अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। रक्षा बंधन समेत कई अन्य त्योहारों के कारण विभिन्न राज्यों में कुल 14दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। इन छुट्टियों में अन्य बैंकिंग कार्यों के साथ ही चलन से बाहर किए गए 2000रुपये के गुलाबी नोट भी नहीं बदले जाएंगे।
ई-चालान योजना
एक अगस्त से अधिक व्यवसायों को ई-इनवॉइसिंग योजना के तहत लाया जाएगा। इसका उद्देश्य बिजनेस-टू-बिजनेस बिक्री को ट्रैक करना है और छोटे व्यवसायों को गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) के बिना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचने की अनुमति दी जाएगी। ई-चालान योजना रिटेल लेवल पर बिक्री के अलावा अन्य सभी बिक्री को कवर करती है।
Leave a Reply