Karnatka Muda Scam: सिद्धरमैया सरकार पर संकट के बादल, भाजपा-जेडीएस ने जमीन घोटला के खिलाफ खोला मोर्चा
BJP-JDS Protest Aganist Karnatka Government: कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल मंडाराने लगे हैं। हाईकोर्ट ने मैसूरी शहर विकास प्रधीकरण में केस चलाने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद भाजपा-जेडीएस ने सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं। विपक्ष अब सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
भाजपा - जेडीएस नेताओं ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सीएम के इस्तीफे की मांग की है। हालांकि सीएम सिद्धारमैया विरोध प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं फोन करूंगा। जब इसे बताने की जरूरत होगी तब बताऊंगा।
सीएम की पत्नी पर आरोप
दरअसल सीएम सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती पर जमीन घोटाले का आरोप है। उनको मैसूर के महंगे इलाके में जमीन आवंटित किया गया था। जिसकी संपत्ति का मूल्य मूल्य मुडा की ओर से अधिग्रहित की गई थी। मुडा ने पार्वती को उनकी 3.16एकड़ भूमि के बदले 50:50अनुपात योजना के तहत भूखंड आवंटित किए थे। जहां मुडा ने एक आवासीय ले आउट विकसित किया था।
दरअसल, इसी घोटाले में सीएम सिद्धारमैया को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कारण बताओ नोटिस भेजा था। साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू करने और मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। राज्यपाल के आदेश के खिलाफ सीएम सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हालांकि, हाईकोर्ट से सीएम को बड़ा झटका लगा। अदालत ने सीएम पर केस चलाने की मंजूरी दी।
भाजपा को मिला घेरने का मौका
वहीं, हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मच गया। बीजेपी फौरन ही सिद्धारमैया से इस्तीफा देने की मांग कर दी है। बीजेपी नेताओं को ये कांग्रेस के खिलाफ बड़ा अवसर मिल गया लगता है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 40 फीसदी कमीशन को बड़ा मुद्दा बनाया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply