Isreal-Hezbollah Conflict: इजरायल-हिजबुल्ला के बीच संघर्ष हुआ तेज, मोसाद के हेडक्वार्टर पर दागी गई मिसाइलें
Isreal vs Hezbollah: इजरायल-हिजबुल्ला के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। अब हिजबुल्ला ने इजरायल पर हमला किया है। हिजबुल्ला ने मोसाद के हेडक्वार्टर पर मिसाइलें दागी है। दोनों देश के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा युद्ध है। हालांकि इजरायली सेना ने हमले की खबर को नकार दिया है।
इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से आने वाली मिसाइलें को वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल तेल अवीव की ओर जा रही थी। मोसादा का मुख्यालय उस क्षेत्र में नहीं है।
इजरायल का हमला जारी
वहीं हिजबुल्ला ने कहा कि हमने मोसाद मुख्यालय को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी। हम लेबनान के लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। हिजबुल्लाह ने अपने दो कमांडर की मौत का जिम्मेदार मोसाद को ठहराया था। बता दें कि इजरायली सेना हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला कर रही है। ताकि उसके कमांडरों को निशाना बनाया जाए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि ईसाई बहुल केसरवान क्षेत्र में इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
पिछले साल से हो रहा युद्ध
बता दें कि पिछले अक्टूबर में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध शुरू हुआ था। जिसके बाद इजरायल-लेबनान सीमा क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन गोलीबारी शुरू हो गई थी। इसके बाद हिजबुल्ला ने कहा था कि वह अपने सहयोगी हमास के साथ खड़ा है। हालांकि इजरायल का ध्यान अब अपने उत्तरी सीमा और दक्षिणी लेबनान पर केंद्रित हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने बताया कि इजरायल के हमले में लेबनान में 50 बच्चों सहित 569 लोग मारे गए हैं और 1835 घायल हुए हैं।वहीं, विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि अनुमान है कि लेबनान में पांच लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
Leave a Reply