सभी दूतावासों को बंद करेगा इजरायल, ईरानी हमले को लेकर यहुदियों के लिए चेतावनी जारी
Israel Iran Conflict: ईरान पर इजरायली हमसे में परमाणु कार्यक्रम से जुड़े 6 वैज्ञानिकों की मौत हो गई है। जिसमें मिसाइल प्रोग्राम का नेतृत्व करने वाले जनरल आमिर अली हाजिजादेह भी शामिल हैं। इसके अलावा 20 से अधिक टॉप ईरानी सैन्य कमांडर भी इजरायली हमले में मारे गए हैं। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर होसैन सलामी की मौत ने दुनिया को हौरान कर दिया है। इजरायल के इस भीषण हमले के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि हमारे देश पर हमले की इस्राइल को कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी। ऐसे में अब इजरायल ने ऐतिहातन कदम उठाना शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में इजरायल अपने दूतावासों को बंद करने वाला है।
इजरायली दूतावास होंगे बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में स्थित इजरायली दूतावासों को बंद किया जाएगा। ये फैसला ईरान की जवाबी कार्रवाई की आशंका को देखते हुए लिया गया है। इजरायल चाह रहा है कि ईरान के हमले में कम से कम नुकसान उठाना पड़े। स्वीडन और बर्लिन स्थित दूतावासों को इसकी जानकारी दे दी गई है। स्वीडन दूतावास ने कहा है कि अगले आदेश तक सभी दूतावासों को बंद किया जाएगा। हालांकि, वहां कौंसुलर सर्विसेज जारी रहेगी। गौरतलब है कि पूर्व में कई इजरायली दूतावासों पर हमला हो चुका है। बीते महीने ही अमेरिका में दो यहूदियों को मार दिया गया था, जो दूतावास में कार्यरत थे। इजरायल के इस फैसले से स्पष्ट है कि आने वाले समय से मिडिल ईस्ट में महायुद्ध की स्थिति बन सकती है।
यहूदियों को चेतावनी
इजरायल की ओर से अन्य ऐतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं। देश के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस फिल्ड को भी अस्थायी तौर से बंद कर दिया गया है। ईरानी हमले की आशंका को लेकर ये कदम उठाया गया है। इसके अलावा दुनियाभर में रह रहे यहूदियों के लिए इजरायल ने एक संदेश जारी किया है। इजरायली दूतावासों की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी यहूदी को इजरायली प्रतिकों के प्रदर्शन करने के लिए मना किया गया है। दरअसल, ऐसे कई मामले पहले आ चुके हैं, जिसमें यहूदी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी युद्ध की स्थिति में इजरायल का साथ देने की बात कही है। इसके अलावा जर्मनी ने भी इजरायलियों और यहूदियों के हितों की रक्षा करने की बात कही है।
Leave a Reply