Israel Hamas War: ‘गाजा पर कब्जे का इरादा नहीं’, गाजा पर कब्जे को लेकर नेतन्याहू का बड़ा बयान
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीचयुद्ध को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन ये युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। हमास के समर्थन में हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों के उतरने के बाद ये युद्ध अलग स्तर पर जा चुका है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री ने गाजा के कब्जे को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है।
इजरायल और हमास के युद्ध में अब इजरायली सेना हमास के सुरंगों को निशाना बना रहा रही है। इस बीच ये सवाल काफी दिन से चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है कि क्या गाजा पर हमले के बाद इजरायल वहां की जनता को हटाकर उनकी जमीन पर हमेशा के लिएकब्जा कर लेगा?इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस पर अपना रुख स्पष्ट किया।नेतन्याहू ने कहा है गाजा पर हमेशा के लिए कब्जा करने का इजरायल का कोई प्लान नहीं है।
‘गाजा पर स्थायी कब्जे का इरादा नहीं’
हम वहां रहने वाले लोगों को हमेशा के लिए विस्थापित नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है, इजरायल का गाजा पर स्थायी कब्जे का या वहां के नागरिकों को विस्थापित करने का कोई इरादा नहीं है। इजरायल फिलिस्तीनी आबादी से नहीं, बल्कि हमास के आतंकियों से लड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि आईडीएफ ने पर्चों के माध्यम से, चेतावनी देकर और सुरक्षित कॉरिडोर बनाकर फिलिस्तीनी मौतों को कम करने की कोशिश की है। साथ ही हमास पर आरोप लगाते हुए नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने फिलिस्तीनी मौतों की संख्या को बढ़ाने की ही कोशिश की है।
इस वजह से लिया गया फैसला
ऐसे से कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल ने ये फैसला साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए नए तनाव के बाद लिया है। दरअसल, गाजा पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का रुख किया है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिसमें साउथ अफ्रीका ने इजरायल पर नरसंहार करने का आरोप लगाया है।
23 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि अब तक इस युद्ध में 23 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी हैं। 58 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। तो वहीं 23 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध में हमास के हमले के बाद से इजरायल का पलटवार जारी है, जो ऐसा लगता है कि हमास के खात्मे के बाद ही खत्म होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply