बांग्लादेशी सेना में शुरू हुआ इस्लामीकरण, वर्दी के साथ महिला सैनिक अब हिजाब में आएंगी नजर
Bangladesh Army: बांग्लादेश में आए दिन हिंदु समुदाय पर अत्याचार हो रहे है। अगस्त में शेख हसीना की सत्ता के पलटने के बाद से राज्य में इस्लामीकरण बढ़ता ही जा रहा है। सरकार के साथ अब बांग्लादेशी सेना भी कट्टरपंथियों के सामने मजबूर होती दिखाई दे रही है। अन्य इस्लामिक मुल्कों की तरह अब बांग्लादेश की महिला सैनिक भी हिजाब में नजर आएंगी।
आपको बता दें, साल 2000 में बांग्लादेश की सेना में महिलाओं को शामिल किया गया था। जिसके बाद से उन्हें सेना में हिजाब पहनना मना था। लेकिन अब कट्टरपंथियों के दबाव में बांग्लादेश आर्मी ने महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया है।
हिजाबबदलाव का दिया आदेश
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, महिला सैनिक अगर अब हिजाब पहनना चाहती हैं तो वे पहन सकती हैं। एडजुटेंट जनरल कार्यालय ने इस बदलाव के आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के अनुसार, महिला सैनिक को हिजाब पहनना वैकल्पिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि '3 सितंबर को पीएसओ सम्मेलन में सैद्धांतिक निर्णय लिया गया। जिसमें इच्छुक महिला कर्मियों को वर्दी के साथ हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई।'
हिजाब के सैंपल भेजे जाए
एडजुटेंट कार्यालय ने अब निर्देश दिया है कि अलग-अलग वर्दी ( लड़ाकू वर्दी, कामकाजी वर्दी और साड़ी) के साथ अब हिजाब के भी सैंपल दिए जाएं। यानी हिजाब के सैंपल में फैब्रिक, रंग और माप को भी शामिल किया गया है। जिसके साथ प्रस्तावित हिजाब को पहने हुए महिला सैन्यकर्मियों के रंगीन फोटो संबंधित विभाग में 26 सितंबर तक भेजने को कहा गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply