MI Vs RR Match: IPL का 1000वां मैच ने बनाया इतिहास, एक ही दिन में 4 बार 200 के पार गया स्कोर
IPL 2023 MI Vs RR Match: IPL 2023में रविवार (30अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस बीच IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4बार 200या उससे ज्यादा का स्कोर बना है।
दरअसल यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच रहा।रविवार को डबल हेडर खेला गया था। इसके तहत दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 213रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई टीम शानदार टक्कर दी। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 17रनों की जरूरत थी। तब क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा काबिज थे। होल्डर के ओवर की शुरुआती 3गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच की पूरी कहानी ही बदल दी। मुंबई की टीम 213रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी और उसने 4विकेट गंवाकर 19.3ओवर में 214रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
999वें मैच में पंजाब ने चेन्नई को हराया
बता दें कि IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4बार 200या उससे ज्यादा का स्कोर बना है। रविवार को डबल हेडर में पहला मैच दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया था। ये IPL इतिहास का 999वां मैच था। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पंजाब टीम को 201रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने 6विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply