आतंकियों पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने ये 14 मैसेंजर एप्स को किया बैन
Big action of the central government:आंतकियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल रक्षा बलों, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने कुछ एप्स पर बैन लगाया है। इन ऐप्स में क्रिपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी, थ्रीमा आदि शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया। दरअसल कई एजेंसियों ने पाया कि इन ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर घाटी में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ संवाद करने के लिए कर रहे थे। वहीं सरकार ने उन ऐप्स पर बैन लगा दिया है।
वहीं एजेंसियों ने कई मौकों पर ऐप मैनेजमेंट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन भारत में संपर्क करने के लिए कोई कार्यालय नहीं था। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के संचार नेटवर्क में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। जिन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है, उनके सर्वर अलग-अलग देशों में हैं, जिससे उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही भारी एन्क्रिप्शन के कारण इन ऐप्स को इंटरसेप्ट करने का कोई तरीका भी नहीं है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply