माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत में करोड़ों रुपए के निवेश का ऐलान
Satya Nadela Met PM Modi:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। पीएम मोदी के भारत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति को बढ़ावा देने के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत के एआई-फर्स्ट भविष्य को मजबूती देने के लिए देश में $17.5बिलियन के भारी निवेश का ऐलान किया है। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सत्या नडेला के मुताबिक यह राशि कंपनी का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
सत्य नडेला ने क्या कहा?
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत के एआई क्षेत्र पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद। देश की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट $17.5बिलियन एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश के लिए तैयार है। जो भारत के एआई-फर्स्ट भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, कौशल के निर्माण में मदद करेगा।
एआई सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
यह निवेश मुख्य रूप से पीएम मोदी के एआई प्रोजेक्ट और क्लाउड कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक डेटा सेंटरों और तकनीकी ढांचे का विकास करने के लिए होगा। साथ ही भारतीय स्किल को एआई के क्षेत्र के लिए मजबूत करने, प्रशिक्षण और कौशल कार्यक्रम इसके जरिए कराए जाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट का यह भारी-भरकम निवेश भारत को वैश्विक एआई के सेक्टर में एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने की दिशा बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के 'डिजिटल इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसे अभियानों को भी मजबूती देगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply